Edited By Vatika,Updated: 21 Mar, 2023 10:18 AM

उक्त आदेश पंजाब के गृह विभाग ने जारी किए है।
पंजाब डेस्कः पंजाब में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए राज्य के गृह विभाग द्वारा इंटरनेट चलाने को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है।
मंगलवार यानि कि आज दोपहर 12 बजे पंजाब में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएगी जबकि कुछ जिलों में अभी भी पाबंदी रहेगी। जिला तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर में इंटरनेट पूरी तरह बंद रहेगा जबकि अजनाला और मोहाली के कुछ इलाके 23 मार्च तक प्रभावित रहेंगे। उक्त आदेश पंजाब के गृह विभाग ने जारी किए है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार यानी 18 मार्च को पंजाब पुलिस द्वारा राज्यभर में ‘वारिस पंजाब दे’ जत्थेबंदी के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया गया था। अफवाहों व माहौल को बिगडऩे से रोकने के लिए पंजाब पुलिस के आग्रह पर पंजाब सरकार द्वारा राज्यभर में मोबाइल इंटरनैट और ऐसी सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी, जिसे अब 23 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।