Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Sep, 2024 06:20 PM
पंजाब में इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल राज्य में डाक्टरों की चल रही हड़ताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि डाक्टरों ने जो 3 घंटे ओ.पी.डी. बंद रखने का फैसला लिया था, उसे अब पूरा दिन बंद करने का ऐलान कर दिया है।
जालंधर : पंजाब में इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल राज्य में डाक्टरों की चल रही हड़ताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि डाक्टरों ने जो 3 घंटे ओ.पी.डी. बंद रखने का फैसला लिया था, उसे अब पूरा दिन बंद करने का ऐलान कर दिया है। जानकारी अनुसार सरकार से किसी तरह की कोई सहमति न बन पाने के बाद डाक्टरों ने 12 से 15 सितम्बर तक सभी सरकारी अस्पतालों में ओ.पी.डी. बंद करने का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते कल से अस्पतालों में ओ.पी.डी. पूर्ण तौर पर बंद रहेगी, जिसके चलते मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पूरा दिन ओ.पी.डी. बंद रहने से डाक्टरों द्वारा कोई मरीज नहीं देखा जाएगा।
जानकारी अनुसार सरकार से मीटिंग हुई लेकिन बातचीत में किसी तरह की कोई सहमति नहीं बनी, जिसके बाद आज डाक्टरों ने उक्त बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके चलते कल से पूरा दिन सरकारी अस्पतालों में ओ.पी.डी. बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि डाक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर हैल्थ मनिस्टर से बातचीत की थी और अपनी मांगे सरकार के समक्ष रखीं थीं, लेकिन मीटिंग दौरान किसी तरह का कोई हल न निकलने के बाद डाक्टरों ने अपना संघर्ष और तेज कर दिया है और सभी अस्पतालों में ओ.पी.डी. पूरा दिन बंद रखने का फैसला लिया है।