Edited By Kamini,Updated: 31 Jul, 2024 09:50 PM

डीलर एसोसिएशन द्वारा की गई एक बैठक के दौरान पक्के तौर पर हड़ताल पर जाने पर भी विचार किया गया।
लुधियाना (खुराना) : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पिछले करीब 8 वर्षों से पेट्रोलियम कारोबारी की मार्जिन मनी नहीं बढ़ाए जाने के विरोध में लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक छुट्टी पर जाने का बड़ा ऐलान किया है। डीलर एसोसिएशन द्वारा की गई एक बैठक के दौरान पक्के तौर पर हड़ताल पर जाने पर भी विचार किया गया।
Pre-wedding के चाहवानो के लिए खास खबर, सरकार ने तय की फीस
लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सचदेवा और प्रधान रणजीत सिंह गांधी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ गरजते हुए कहा कि सरकार द्वारा पेट्रोलियम कारोबारी के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार किया जा रहा है, जिसमें पिछले करीब 8 वर्षों से पेट्रोलियम कारोबारी को तेल और डीजल की बिक्री पर मिलने वाली मार्जिन मनी मैं किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। जबकि इन 8 वर्षों के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगभग 2 गुना तक बढ़ चुकी है जिसके कारण पेट्रोलियम कारोबारियो की लागत डबल होने के साथ ही खर्च भी कई गुना तक बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा इस मामले को लेकर पेट्रोलियम कारोबारी द्वारा अनेकों बार केंद्र सरकार के साथ बैठक करने सहित धरने प्रदर्शन और हड़ताल पर जाने जैसे बड़े ऐलान किया गए कि किसी तरह से डीलर भाईचारे की सुनवाई हो सके, लेकिन बावजूद इसके केंद्र सरकार के कानों पर जून तक नहीं रिंग रही है।
Punjab : विजिलेंस ब्यूरो ने Retired PCS अधिकारी को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
अब मजबूरन पेट्रोलियम कारोबारियो द्वारा प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर डीलर भाईचारे द्वारा पक्के तौर पेट्रोल पंप पर बंद कर हड़ताल की जाएगी। बैठक के दौरान पेट्रोलियम कारोबारियो द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन छोड़ने के लिए प्रत्येक रविवार को लुधियाना जिले से संबंधित सभी पेट्रोल पंप बंद रखने के रूप में करने का फैसला लिया है। हालांकि इस दौरान अधिकतर पेट्रोलियम कारोबारियो ने केंद्र की मोदी सरकार और पेट्रोलियम कंपनियों के खिलाफ अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने जैसे गंभीर मुद्दे भी उठाए गए l
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here