Punjab : विजिलेंस ब्यूरो ने Retired PCS अधिकारी को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Edited By Kamini,Updated: 31 Jul, 2024 08:51 PM

punjab vigilance bureau arrested retired pcs officer

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी बीच एक सेवानिवृत पीसीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।

जालंधर (जतिंदर चोपड़ा) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी बीच एक सेवानिवृत पीसीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन के लिए 94.97 एकड़ जमीन अधिग्रहण के दौरान हुए घोटाले के संबंध में पंजाब सिविल सेवाओं (पीसीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी इकबाल सिंह संधू को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि उक्त अधिकारी उस समय एसडीएम-कम-भूमि अधिग्रहण कलेक्टर (एलएसी), इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के रूप में तैनात थे।

Transfer के इच्छुक शिक्षक जल्द करें Apply, शिक्षा विभाग ने इस तारीख तक खोला online Portal

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि उक्त जमीन के असली मालिकों को मुआवजा अदा करते समय वास्तविक लाभार्थियों के स्थान पर जाली दस्तावेज तैयार किए गए थे। इस संदर्भ में थाना नई बारांदरी, जालंधर में आईपीसी की धारा 409, 419, 420, 465, 467, 468, 201, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण कानून की धारा 7, 13 के तहत मामला संख्या 244 दिनांक 29-10-2013 दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि यह मामला जांच के लिए विजिलेंस ब्यूरो को सौंपा गया था और विजिलेंस द्वारा ट्रस्ट के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत से 4,32,15,438 रुपए के मुआवजे के वितरण में हुए गबन के संबंध में जांच की जा रही है।

गैंगवार : पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 5 बहनों के इकलौते भाई की बेरहमी से ह*त्या

उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान पता चला कि इकबाल सिंह संधू ने एलएसी के रूप में ट्रस्ट के अधिकारियों/कर्मचारियों और उनके जानकार मनजीत शर्मा निवासी अमन नगर, जालंधर की मिलीभगत से मालिकों को मुआवजा वितरण के संबंध में जाली दस्तावेज जोड़कर फाइलें तैयार करवाई थी। इसके बाद उन्होंने 3-4 दिनों में इन फाइलों का निपटारा कर दिया और 5,49,18,523 रुपए के चेक जाली व्यक्तियों के नाम पर जारी किए, जबकि यह व्यक्ति वास्तव में मुआवजा पाने के हकदार नहीं थे।

उन्होंने आगे बताया कि यह भी पता चला कि आरोपी इकबाल सिंह संधू कथित आरोपी मनजीत शर्मा का काफी करीबी है, जिसने मनजीत सिंह को नया पासपोर्ट बनवाने के लिए 2012 में अर्ध-सरकारी पत्र (डीईलेटर) भी जारी किया था। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें मनजीत शर्मा, नगर सुधार ट्रस्ट जालंधर का कर्मचारी और निवासी गांव बिलगा जिला जालंधर, सुखदेव सिंह पटवारी, प्रेम प्रकाश नंबरदार निवासी गांव पूरनपुर जिला जालंधर, एडवोकेट मोहित भारद्वाज निवासी न्यू संतोखपुरा जिला जालंधर, एडवोकेट दीपक सडाना निवासी छोटी बारांदरी जिला जालंधर, अमदीप सिंह नंबरदार निवासी न्यू सरजगंज जिला जालंधर, कुलवंत सिंह निवासी गांव बघाणा जिला कपूरथला, जतिंदर कुमार शर्मा निवासी न्यू लक्ष्मीपुरी, जिला कपूरथला, तरलोक सिंह उर्फ बिट्टू निवासी हरगोबिंद नगर जालंधर, संदीप शर्मा निवासी संजय गांधी कॉलोनी जालंधर, सुरिंदर कुमार कैशियर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर, गुरदीप सिंह निवासी गांव जंडू सिंघा जिला जालंधर, राजिंदर सिंह निवासी बिलगा जिला जालंधर और रवि कुमार निवासी बिलगा जिला जालंधर शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि अधिक पूछताछ के लिए आरोपी इकबाल सिंह संधू (पी.सी.एस.) का रिमांड लेने के लिए उसे जालंधर की माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!