Edited By Urmila,Updated: 19 Mar, 2023 02:41 PM

अमृतसर के एस.एस.पी.द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस दौरान ऑपरेशन अमृतपाल को लेकर दिया अहम बयान सामने आया है।
अमृतसर: अमृतसर के एस.एस.पी.द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस दौरान ऑपरेशन अमृतपाल को लेकर दिया अहम बयान सामने आया है। अमृतपाल पर एक और नई एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। इस नई एफ.आई.आर. में अमृतपाल के समर्थक भी शामिल हैं। एस.एस.पी. ने बताया कि कल रात ही पुलिस ने पर्चा दर्ज कर लिया था।
अमृतपाल सिंह पर की गई कार्रवाई के बाद अमृतसर के एस.एस.पी. सतिंदर सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के समर्थक के पास से पुलिस ने एक 32 बोर की रिवॉल्वर और 32 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अमृतपाल के समर्थक ने बताया कि ये अवैध कारतूस अमृतपाल के कहने पर उसे गुरभेज सिंह नाम के शख्स ने दिए थे। उन्होंने कहा कि अमृतपाल के काफिले में मौजूद 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें अजयपाल सिंह, गुरवीर सिंह, बलजिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, गुरलाल सिंह, स्वरीत सिंह, अमनदीप सिंह शामिल हैं, जिन्हें मेहतपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
एस.एस.पी. ने कहा कि 12 बोर के 6 अवैध रिवाल्वर भी बरामद किए हैं। इसके अलावा एक अवैध हथियार 315 बोर बरामद किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि अन्य सभी मामलों की जांच की जा रही है। गिरफ्तार अमृतपाल सिंह के साथियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अफसर सतिंदर सिंह ने लोगों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की है। लोगों के सहयोग से ही कानून व्यवस्था कायम रहेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में आपसी भाईचारा कायम रखा जा रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here