Edited By Vatika,Updated: 14 Jun, 2024 02:54 PM

पंजाब की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।
चंडीगढ़: पंजाब की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी में शामिल हुए सुंदर शाम अरोड़ा अब कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। फिलहाल इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों के दौरान पंजाब में कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली है, जबकि आम आदमी पार्टी को 3 और आजाद उम्मीदवारों को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है। पंजाब में बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। इस बीच अगर सुंदर शाम अरोड़ा कांग्रेस में लौटते हैं तो पंजाब में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है।