Edited By Kalash,Updated: 07 Dec, 2025 03:03 PM

2 मिनट की देरी हो जाती तो उसके परिवार की कई जाने छीन जाती।
लुधियाना (तरुण): रविवार तड़के 3-4 बजे जनकपुरी इलाके में एक घर में आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई है। कुछ बदमाश बच्चों ने घर के बाहर खड़े मोटरसाइकिलों को आग लगा दी। जिस कारण आग घर के पर्दों में लगी और आगजनी की घटना हई। सही समय पर घर के सभी लोगों ने घर से सुरक्षित बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 2 व 3 की पुलिस मौके पर पहुंची। घर के मालिक अमरपाल सिंह ने बताया कि उनके इलाके में बेहिसाब ढंग से नशा बिक रहा है। वे कई बार नशेड़ियों की कंपलेन कर चुके है।
इसी बात की रंजिश के चलते रविवार सुबह जब वह अपने परिवार व 90 वर्ष की बुजुर्ग माता के साथ घर में सो रहे थे तो कुछ बदमाशों ने उनके घर के बाहर खड़े 4 मोटरसाइकिलें ओर एक्टिवा को आग लगा दी। वाहनों को लगी आग ने उनके घर को भी चपेट में ले लिया। आग उनके घर के पर्दो में लगी जिस कारण आग तेजी से फैल गई। उन्होंने अपनी बुजुर्ग माता सहित सभी पारिवारिक सदस्यों को सुरिक्षत घर से बाहर निकाला।
इस वारदात को अंजाम साजिशन दिया गया है। आरोपी उन्हें डरा धमका रहे है। वारदात के पीछे कुछ कुख्यात बदामश है जो कि इलाके में सरेआम दबंगई के साथ नशा बेचते है। बदमाश उसे और परिवार को जान से मारना चाहते है। उन्होंने इलाका पुलिस से आरोपियों के खिलाफ इरादा ए कत्ल सहित संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है।
थाना डिवीजन नंबर 3 प्रभारी जगदीप सिंह का कहना है कि घटना जनकपुरी इलाके के गणेश नगर की है। 10-12 साल के कुछ बच्चों ने ने रंजिशन घर के बाहर खड़े मोटरसाइकिलों की तेल पाइप निकालकर वाहनों को आग लगी दी। आगजनी में 3 मोटरसाइकिलें और एक एक्टिवा जल कर क्षतिग्रस्त हुए है। घर में मामूली आग लगी है। बच्चों ने किन वजह से मोटरसाइकिलें को आग लगाई है ,पुलिस इस बात की जांच कर रही है। अगर वारदात में किसी की साजिश की बात सामने आती है तो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
2 मिनट की देरी होती तो जिंदा जल जाते
घर के मालिक अमरपाल सिंह ने बताया कि उसके घर में कुल 13 पारीवारिक सदस्य है। आगजनी के वक्त अगर सही समय पर वे घर से बाहर नही निकलते तो परिवार पूरा जिंदा जल जाता है। 2 मिनट की देरी हो जाती तो उसके परिवार की कई जाने छीन जाती। आरोपियों ने जान बूझ कर तड़के का समय चुना। इससे कि उनकी जीवन लीला ही सामप्त हो जए। इस घटना से उसकी 90 वर्षीय बुजुर्ग माता की हालत काफी खराब है।
3-4 बच्चों को लिया हिरासत में
सूत्रों के अनुसार आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले 3-4 बच्चों को इलाका पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस वारदात को अंजाम देने की पीछे अन्य किन किन आरोपियों की संलिप्ता है ,पुलिस ने इस ऐंगल पर भी जांच शुरु कर 2 लोगों को हिरसात में लिया है।फिलहाल पुलिस ने किसी को हिरासत में लेने व गिरफ्तारी करने सबंधी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नही की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here