Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Jul, 2025 11:57 PM

आज शाम होशियारपुर और नवांशहर जिले की सीमा से सटे कुलपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर है।
गढ़शंकर/पोजेवाल सरां (ब्रह्मपुरी): आज शाम होशियारपुर और नवांशहर जिले की सीमा से सटे कुलपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुलपुर गांव का युवक हरदीप सिंह उम्र करीब 37 वर्ष पुत्र शिगारा सिंह घर लौट रहा था कि गांव के भट्ठे के पास मोटरसाइकिल सवारों ने उसे गोली मार दी। गोलियों की आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हरदीप सिंह की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से 6-7 कारतूस के खोखे भी बरामद किए हैं।
गांव वालों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद थाना सरोया पुलिस और पोजेवाल थाने की एसएचओ मैडम राज पलविंदर कौर मौके पर पहुंची और मृतक के शव को बलाचौर अस्पताल के शवगृह में रखवाया। पुलिस मृतक हरदीप के भाई संदीप के बयानों पर कार्रवाई कर रही है।
सूत्रों के अनुसार यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है तथा हत्या का संबंध नजदीकी गांव रोडमाजारा, थाना गढ़शंकर से होने का संदेह है। उक्त संबंधी पूछे जाने पर थाना प्रभारी मैडम राजपालविंदर कौर ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। उल्लेखनीय है कि मृतक के तीन बच्चे मासूम हैं, जिनमें दो लड़कियां व एक लड़का है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।