Edited By Vatika,Updated: 28 Aug, 2024 02:31 PM
सिख संगठन सिख स्टूडैंट फैडरेशन मेहता, इंटरनैशनल पंचक दल, एक नूर खालसा फौज, कलगीदार अमृतसर संचार जत्था
फिरोजपुर : सिख संगठन सिख स्टूडैंट फैडरेशन मेहता, इंटरनैशनल पंचक दल, एक नूर खालसा फौज, कलगीदार अमृतसर संचार जत्था और भाई नत्था भाई अब्दुल्ला के पदाधिकारियों ने मीटिंग करते हुए घोषणा की कि 6 सितम्बर को पंजाब में इमरजैंसी फिल्म किसी भी हालत में रिलीज नहीं होने देंगे।
सिख संगठनों के पदाधिकारियों बाबा सतनाम सिंह वलीयां, भाई जसपाल सिंह, जरनैल सिंह गाबड़ीया, हिम्मत सिंह, लखबीर सिंह महालम, पीपल सिंह, गुरनाम सिंह, स्वर्ण सिंह खालसा, गुरमीत सिंह सिद्धू, डॉ. मंजीत सिंह, सुखमंदर सिंह, भगवान सिंह, साहब सिंह, बलवीर सिंह आदि ने बताया कि मीटिंग में सिनेमा मालिकों से कहा गया है कि वे अपने सिनेमाघरों में 6 सितॅबर इमरजैंसी फिल्म न लगाएं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस फिल्म में सिखों को खालिस्तानी और कत्लोगारत करने वाले दिखाया गया है और फिल्म में सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बहुत से ऐसे दृश्य हैं, जो सहने योग्य नहीं हैं और पंजाब में इस फिल्म से आपसी भाइचारक सांझ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि सिनेमा मालिकों ने उन्हें भरोसा दिया है अपने सिनेमा घरों में फिल्म नहीं दिखाएंगे।