Edited By Vatika,Updated: 23 Nov, 2022 03:40 PM

गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना सामने आई है।
जालंधरः पंजाब में बेअदबी के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। लुधियाना के बाद अब जालंधर के शेखा बाजार स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना सामने आई है।
शिकायतकर्त्ता ने बताया कि अली मोहल्ला के रहने वाले हरकीरत सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर दूध फैंक दिया, जिसके बाद सिखों में रोष पाया जा रहा है। उनका कहना है कि हरकीरत सिंह ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने शिकायतकर्त्ता के बयानों के आधार पर हरकीरत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।