अगर आप Online Shopping कर रहे हैं, तो हो जाएं सावधान

Edited By Vatika,Updated: 12 Oct, 2019 12:29 PM

be alert if you are doing online shoping

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो सावधान हो जाइए।

फगवाड़ा (जलोटा): अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो सावधान हो जाइए। दरअसल, फगवाड़ा के एक युवक को सोशल नैटवर्क के जरिए मोटरसाइकिल का सौदा  करना उस समय महंगा पड़ गया जब उससे 2 शातिर आरोपी ठगों ने एक के बाद एक कर कुल 44,000 रुपए ठग लिए।
PunjabKesari
प्रकरण को लेकर ठगी का शिकार बने भुक्तभोगी युवक जिसकी पहचान योगेश पुत्र पन्ना लाल वासी भुल्लाराई रोड, गली नं.-5, खालसा एन्क्लेव फगवाड़ा ने अब इसकी शिकायत एस.पी. फगवाड़ा को लिखित तौर पर कर दोनों आरोपी ठगों को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि उसे एक सोशल नैटवर्क साइट के मार्फत ऑफर दिखाई दी, जिसमें एक मोटरसाइकिल जिसका वी.आई.पी. नंबर था। उसने जब इसमें अपनी रुचि दिखा इसका सौदा करना चाहा तो दूसरी ओर से खुद को उक्त मोटरसाइकिल का मालिक बता 2 कथित ठगों ने इसका सौदा उसके साथ 45,000 रुपए में कर लिया।
PunjabKesari
इसके बाद आरोपियों ने बेहद शातिर ढंग से उससे कुल 44,000 रुपए की ऑनलाइन पेमैंट भी मंगवा ली। इसके बाद दोनों आरोपी ठग अपनी कही जा रही बातों से मुकर गए और उसे अपनी गलती का तब अहसास हुआ जब उसे यह पता चला कि जो आई.डी. उक्त आरोपी ठगों ने बनाई हुई है वह भी फर्जी है। मामला खासी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!