पंजाब में यहां Energy Drink पर भी लग गई पाबंदी! Order जारी

Edited By Vatika,Updated: 05 Feb, 2025 04:23 PM

banned energey drink in punjab

पंजाब सरकार जहां नशे को खत्म करने के लिए आगे बढ़ रही है

संगरूर : पंजाब सरकार जहां नशे को खत्म करने के लिए आगे बढ़ रही है, वहीं पंजाब पुलिस भी नशे को खत्म करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। इसी के मद्देनजर संगरूर जिले के खिलरियां गांव में पंचायत द्वारा अनोखा प्रस्ताव पारित किया गया है।

सरपंच ने अपनी पंचायत के साथ मिलकर गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए जो संकल्प रखे हैं, वे गांव और पंजाब के कल्याण के लिए बहुत अच्छे हैं। गांव के नवनियुक्त युवा सरपंच ने गांव व ग्राम पंचायत के सहयोग से इन प्रस्तावों को अलग से पंजीकृत करवाया, तांकि इन प्रस्तावों का उल्लंघन करने वालों से उसकी जो फंड राशि आएगी वो सरकार व पंचायत के बीच बांटी जाएगी। गांव की दुकानों में किसी भी प्रकार का नशा नहीं बेचा जाएगा। 

जैसे बीड़ी, जर्दा, तंबाकू, कूल लिप या Sting आदि पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।ग्राम पंचायत और एन.आर.आई. के सहयोग से एक स्टेडियम का निर्माण किया गया है। सरपंच ने कहा कि एन.आर.आई. वीरों की मदद से इस स्टेडियम में जिम उपकरण और अन्य चीजों की भी व्यवस्था की गई है।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!