Edited By Vatika,Updated: 01 Feb, 2023 02:05 PM

फिलहाल अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल सका।
पंजाब डेस्कः कबड्डी के प्रवक्ता अमरीक खोसा कोटला की कार पर देर रात जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि अमरीक खोसा कोटला पर यह हमला चूसलैवाड़ पट्टी तरनतारन के टूर्नामेंट से वापिस आते समय किया गया।

इस संबंधित जानकारी अमरीक ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर तस्वीरें सांझी करके दी है। उन्होंने लिखा, जुबान पर खड़ा रहने की कोशिश करता था तो यह सब हुआ.. कोई बात नहीं खुद भगवान निपटेगा।" फिलहाल अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल सका।