Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Jul, 2024 12:35 AM
![amritsar young man dies due to electric shock](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_6image_16_57_472528628death-ll.jpg)
जिले के अधीन आते गांव काहलवां में खेतों में काम करते समय करंट लगने के कारण युवक की मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर में मातम की स्थिति पैदा हो गई।
तरनतारन (रमन) : जिले के अधीन आते गांव काहलवां में खेतों में काम करते समय करंट लगने के कारण युवक की मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर में मातम की स्थिति पैदा हो गई। जानकारी के अनुसार बलराज सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी काहलवां अपने खेतों में काम कर रहा था। अचानक बिजली की तार हाथ में आने के कारण बलराज सिंह को करंट का झटका लगा। करंट लगने के कारण बलराज सिंह की मौत हो गई।
बताया जाता है कि बलराज सिंह कृषि धंधा करने के साथ फोटोग्राफी का भी काम करता था। सरपंच दिलबाग सिंह ने बताया कि उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। युवक के परिजनों को विलाप करते देख कर हर व्यक्ति की आंख नम होती नजर आई। गांव के सभी लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ हमदर्दी जताई।