अमृतसर रेल हादसा पीड़ितों ने सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास
Edited By Vaneet,Updated: 19 Oct, 2019 03:45 PM

अमृतसर रेल हादसे को आज एक साल पूरा हो चुका है। ......
अमृतसर(सुमित खन्ना): अमृतसर रेल हादसे को आज एक साल पूरा हो चुका है। इस मौके पीड़ित परिवारों तथा भाजपा की ओर से मृतकों की आत्मिक शान्ति के लिए अरदास की गई। इसके इलावा उन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया।
इस मौके बातचीत करते भाजपा नेताओं ने कहा कि वह आज यहां पीड़ित परिवारों का दुख सांझा करने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साल हादसे की जांच रिपोर्ट तैयार की थी परन्तु उसके आधार पर अभी तक किसी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई। इसके इलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने जो पीड़ित परिवारों के साथ वायदे किए थे वह भी अभी तक पूरे नहीं किए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ अब भी कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वह धरना प्रदर्शन के साथ अदालत तक जाएंगे और पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाएंगे।
