Edited By Vatika,Updated: 18 Mar, 2023 06:16 PM

पंजाब पुलिस की करीब 60 गाड़ियां अमृतसपाल सिंह के पीछे लगी हुई थी,
पंजाब डेस्कः वारिस पंजाब दे के प्रमुख व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर सस्पैंस अभी भी बरकरार है। बता दें कि अमृतपाल सिंह की आज पंजाब पुलिस ने जालंधर के शाहकोट में घेराबंदी की थी, लेकिन मौके का फायदा उठाकर अमृतपाल कब फरार हो गया, इस बारे पता ही नहीं चला। इस बारे पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि अमृतपाल अभी भी फरार है तथा उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं अमृतपाल अपने गांव के गुरुद्वारे में छिपा है, जिसके बाद पंजाब पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने गांव को चारों तरफ से घेर रखा है तथा आने वाले समय में कभी भी अमृतपाल की गिरफ्तारी हो सकती है। कुछ मीडिया में उसकी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है।
गौरतलब है कि अमृतसर के अजनाला थाने पर गत 23 फरवरी को खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े हजारों लोगों ने हमला कर दिया था। हाथों में बंदूकें और तलवारें लहराते हुए भारी इकट्ठ अजनाला थाने के बाहर पहुंच गए थे, जिसके चलते अमृतपाल की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।