जहरीली शराब कांड: स्वतंत्रता दिवस से पहले अकाली दल की तरफ से बड़े प्रदर्शन का ऐलान

Edited By Tania pathak,Updated: 11 Aug, 2020 04:07 PM

akali dal announces big protest before independence day

इस धरने प्रदर्शन की अध्यक्षीय करने के लिए अकाली दल के प्रधान और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जी विशेष के तौर पर...

खन्ना (बिपन): शिरोमणि अकाली दल बादल की एक अहम मीटिंग चार हलकों खन्ना, समराला, पायल और साहनेवाल के सीनियर नेता और सर्कल प्रधानों मुख्य प्रधान और ज़िला प्रधान जत्थेदार रघबीर सिंह सहने के नेतृत्व में हुई। इस मीटिंग में मुख्य मेहमान कैबिनेट मंत्री शरनजीत सिंह ढिल्लों और सोहण सिंह विशेष तौर पर पहुंचे।

इस मीटिंग का मुख्य एजेंडा कैप्टन सरकार के मंत्रियों और विधायकों की तरफ से पंजाब में ज़हरीली शराब की फैक्ट्रियां चला कर आज सैंकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारने खिलाफ था। इस शराब माफिया के मुख्य आरोपियों को सख़्त सजा दिलाने के लिए अकाली दल की तरफ से आज़ादी दिन से एक दिन पहले 14 अगस्त खन्ना में बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। शरनजीत ढिल्लों ने बताया कि इस धरने प्रदर्शन की अध्यक्षीय करने के लिए अकाली दल के प्रधान और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जी विशेष के तौर पर आ रहे हैं।

इसलिए दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने 14 अगस्त के इस विशाल धरने को कामयाब बनाने के लिए चारों हलकों के सर्कल प्रधानों और सीनियर नेताओं की ड्यूटियों लगाई गई हैं। इस समय संता सिंह हलका इंचार्ज समराला, ईसर सिंह मेहरबान हलका इंचार्ज पायल इकबाल सिंह पूर्व प्रधान, यादविन्दर सिंह समिति मैंबर,जीत सिंह प्रधान,बूटा सिंह रायपुर कोडीनेटर, जटाना, जगजीवन सिंह सरपंच किसनगड़, इन्दरपाल सिंह कमालपुर आदि के अलावा अकाली नेता उपस्थित हुए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!