अकाल तख्त का CAA विरोधी आंदोलन को समर्थन, कहा अल्पसंख्यकों में असुरक्षा का माहौल

Edited By Suraj Thakur,Updated: 15 Feb, 2020 05:01 PM

akal takht supports anti caa movement

ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों में डर और असुरक्षा का माहौल है और यह देश के लिए ठीक नहीं है।

अमृतसर। सिखों के सर्वोच्च धार्मिक संगठन अकाल तख्त ने देश में चल रहे संशोधित नागरिकता कानून CAA विरोधी आंदोलन को समर्थन देने की बात कही है। अकाल तख्त के चीफ ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चीफ जफरुल इस्लाम खान के नेतृत्व में एक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद कहा है कि सिख अपने सिद्धांतों के साथ बंधे हैं, पीड़ितों को न्याय दिलाने में उनके साथ खड़े हैं।

PunjabKesari

ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों में डर और असुरक्षा का माहौल है और यह देश के लिए ठीक नहीं है। इसके साथ ही हमने उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को यह भी सलाह दी है कि वह हिंदू नेताओं से भी इस मुद्दे पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को मिलने वाले अधिकार बराबर होने चाहिए। दिल्ली के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक के मुस्लिम नेताओं ने भी सीएए विरोधी आंदोलन के मुद्दे पर समर्थन लेने के लिए अकाल तख्त के चीफ से मुलाकात की है। गौरतलब है कि इसी पंजाब के अमृतसर में हाल ही में हुई एक रैली में शिअद के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा था कि सरकार को अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलना चाहिए। सीएए के मुद्दे पर मतभेद के चलते ही शिअद ने दिल्ली चुनाव भी लड़ने से इंकार कर दिया था। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!