Edited By Radhika Salwan,Updated: 15 Jul, 2024 05:46 PM

हार्ट अटैक परांठे की दुकान जोकि जालंधर के मॉडल टाउन में सिथ्त है, वहां की एक वीडियो काफी वायरल हो रही थी।
जालंधर: हार्ट अटैक परांठे की दुकान जोकि जालंधर के मॉडल टाउन में सिथ्त है, वहां की एक वीडियो काफी वायरल हो रही थी। मामले में स्कार्पियो सवार कुछ युवकों ने दुकान मालिक पर हमला कर दिया था।
जानकारी के अनुसार दुकान मालिक ने बताया कि शनिवार को वह अपनी दुकान पर थे तो आधा दर्जन लोग कार से उतर कर आ गए। आरोप लगाया जा रहा है कि वह युवक शराब पी रहे थे और जैसे ही वह दुकान के अंदर आए उन्होंने परांठे लगाने का ऑर्डर दे दिया। जब उन्हें शराब पीने के लिए मना किया गया तो युवक अपने आप को पुलिस वाला बताने लगा और गाली-गलौच भी शुरू कर दी, जिसके बाद मारपीट करने लगे। इस लंबे सिलसिले के बाद सारे आरोपी फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: 'हार्ट अटैक परांठे वाले' के साथ फिर हो गया कांड, मामला दर्ज
इस मामले के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए ADCP City-2 जालंधर के आईपीएस आदित्य ने कहा कि पुलिस को इस घटना के संबंधित कोई जानकारी या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इसके चलते ही उनके द्वारा आदेश दिया गया है कि हर रात 12 बजे के बाद सारी दुकानें बंद कर दी जाएगी और इन आदेशों को सख्ती से लागू किया जा रहा है, जिसका पालन करना अनिवार्य होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here