Edited By Kamini,Updated: 08 Nov, 2024 03:27 PM
शराब पीने वालों के अहम खबर सामने आई है।
मोगा : शराब पीने वालों के अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में सड़कों पर खड़े होकर शराब पीने वालों पर सख्त एक्शन लिया गया है। जिला पुलिस प्रमुख अजय गांधी के निर्देशानुसार जहां मोगा पुलिस लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं पुलिस ने कल देर शाम सड़कों पर खड़े होकर शराब पीने वालों पर नकेल कसी।
इस मौके पर बातचीत करते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर मोगा केसी पराशर ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि लोग बाजारों और सड़कों पर खुलेआम शराब पीते हैं, जो बहुत बुरी बात है। उन्होंने कहा कि शराब पीना जहां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है वहीं जो लोग इस तरह से शराब पीते हैं उनका बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर पाराशर ने वहां मौजूद दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि अगर भविष्य में वे इस तरह से अपनी दुकान के बाहर लोगों को शराब परोसेंगे तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा उन्होंने इलाके में अहातों की भी जांच की। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here