Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Mar, 2023 07:40 PM

फगवाड़ा बस स्टैंड फ्लाईओवर पर दो गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर से एक चालक गंभीर जख्मी हो गया, जिसको कड़ी मशक्कत के चलते गाड़ी से बाहर निकाल कर फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जालंधर : फगवाड़ा बस स्टैंड फ्लाईओवर पर दो गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर से एक चालक गंभीर जख्मी हो गया, जिसको कड़ी मशक्कत के चलते गाड़ी से बाहर निकाल कर फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जख्मी चालक की पहचान मुख्त्यार सिंह पुत्र रेलू राम निवासी जिला होशियारपुर के रूप में हुई है।
मौके पर मिली जानकारी अनुसार जख्मी चालक मुख्त्यार सिंह अपनी गाड़ी से लुधियाना से होशियारपुर की ओर जा रहा था कि फगवाड़ा बस स्टैंड फ्लाईओवर पर अचानक आगे जा रही भार वाले गाड़ी ने सड़क के बीच ब्रेक लगा दी जिसके चलते पीछे से उसकी गाड़ी की टक्कर हो गई जिससे चालक गंभीर जख्मी हो गया जिसको इलाज के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।