Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Mar, 2023 08:40 PM

आज सुबह 40 वर्षीय एक आदमी की रेलगाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई है।
गुरदासपुर (हरमन ): आज सुबह 40 वर्षीय एक आदमी की रेलगाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई है। मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हाईवे जाम कर दिया। देर शाम पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन देकर मौके पर रेलवे पुलिस अधिकारियों को बुलाया और मामले को शांत करवाया। दरअसल पठानकोट-अमृतसर डी.एम.यू जो दोपहर 1.40 बजे गुरदासपुर रेलवे स्टेशन से अमृतसर के लिए रवाना हुई थी, के नीचे औजला बाईपास के पास एक व्यक्ति आ गया, जिसकी पहचान शमी मसीह पुत्र डैनल मसीह निवासी गांव कृष्णा नगर पंडोरी रोड के रूप में हुई है।
वहीं पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया की मृतक शमी मसीह को एक महिला तथा कुछ राजनैतिक व्यक्तियों की तरफ से पैसों की मांग के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिसके चलते उसकी हत्या हुई है।