लगता है ‘आप’ को खतरे की गंभीरता का अहसास हो गयाः कै. अमरेंद्र

Edited By Urmila,Updated: 18 May, 2022 10:04 AM

aap seems to have realized the gravity of the threat capt amarendra

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा राज्य के समक्ष कड़ी सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग का स्वागत...

चंडीगढ़ (हरिश्चंद्र): पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा राज्य के समक्ष कड़ी सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग का स्वागत किया है। मगर उन्होंने साथ ही आम आदमी पार्टी को याद दिलाया कि जब केंद्र सरकार ने बीते साल सीमा सुरक्षा बलों के कार्य क्षेत्र को 15 से 30 किलोमीटर तक बढ़ाने का फैसला किया था, तो कैसे आम आदमी पार्टी ने उस फैसले का तीखा विरोध किया था।

अमरेंद्र ने कहा कि यह अच्छा है कि आप अब कम से कम उस फैसले की आवश्यकता और महत्व को समझते है। उन्होंने अपनी चेतावनी दोहराई कि पंजाब सीमा पार से गंभीर सुरक्षा खतरों का सामना कर रहा है। अब तक आप सरकार ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है लेकिन अब ऐसा लगता है कि उन्हें खतरे की गंभीरता का अहसास हो गया है और उन्होंने केंद्र से अतिरिक्त बलों की मांग की है।  पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पंजाब को चुनौती देने वाले सभी सुरक्षा और अन्य मुद्दों को सुलझाने के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ सहयोग और समन्वय करेगी न कि टकराव का रवैया अपनाएगी। 

कैप्टन अमरेंद्र ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को नसीहत देते हुए कहा कि याद रखें कि पंजाब को देश का सबसे अच्छा पुलिस बल होने पर गर्व है, जिसने बहुत कुर्बानियां दी हैं और साथ ही साथ बहुत भरोसेमंद है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप अपनी पुलिस फोर्स पर भरोसा रखें। केंद्र की ओर से यह सहायता स्थायी समाधान नहीं होना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!