Edited By Vatika,Updated: 18 Mar, 2022 03:44 PM
आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा की तरफ से यहां पार्टी के समर्थकों के साथ होली का त्योहार मनाया गया।
सुनाम: आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा की तरफ से यहां पार्टी के समर्थकों के साथ होली का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर उन्होंने होली की पंजाब वासियों को बधाई दीं। अमन अरोड़ा ने कहा कि आज रंगों का पवित्र त्योहार है और पंजाब को फिर रंगों की तरफ ले जाने का फ़ैसला आम आदमी पार्टी को जीता कर लोगों ने कर दिया है।
उन्होंने कहा कि हम सभी ने एक टीम बना कर पंजाब को फिर ख़ुशहाल और रंगीन बनाने के लिए काम करना है। होली के मौके पर पूरे पंजाब के लोगों के चेहरों पर एक ख़ुशी है और उनमें एक आशा की किरण बंधी है कि अब फिर पंजाब को ख़ुशहाल बनाने का काम शुरू होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर पूरे राज्य को रंग दिया है।