केंद्र सरकार पर बरसे आप प्रवक्ता, लगाए गंभीर आरोप

Edited By Urmila,Updated: 05 Nov, 2024 02:00 PM

aap government made serious allegations against the central government

पंजाब के मुद्दों को लेकर आप सरकार काफी गंभीर है जिसे लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

पंजाब डेस्क: पंजाब के मुद्दों को लेकर आप सरकार काफी गंभीर है जिसे लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान मालविंदर कंग केंद्र सरकार व भाजपा पर बरसते हुए नजर आ रहे हैं। आप ने भारत की केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने केंद्र सरकार से किसानों की मदद के लिए 1200 करोड़ रुपए की स्पेशल ग्रांट मांगी थी जिसे केंद्र सरकार ने देने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के ऐसे रवैये से भाजपा का पंजाब विरोधी चेहरा सामने आया है। 

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग कैसे भरोसा करेंगे। जब भी पंजाब का कोई भी मुद्दा सामने आता है तो केंद्र सरकार भेदभाव की भावना रखती है। वहीं पंजाब में किसानों की मदद का मुद्दा आता है तो केंद्र सरकार पंजाब के किसानों को किसी तरह का सहयोग नहीं करती है जबकि देश का अनाज भंडार करने के लिए किसान सबसे बड़ी भूमिका अदा निभाते हैं। आप सरकार ने कहा कि किसान खुशी से पराली को आग नहीं लगाता है। पराली को आग लगाना किसानों की मजबूरी है। केंद्र सरकार किसानों के प्रति बदले व पंजाब के प्रति भेदभाव रखती है।

अगर भाजपा किसानों की मदद करती है तो पराली को जलाने के मामले में काफी गिरावट आएगी। किसानों में खुशहाली आएगी। आप प्रवक्ता ने कहा कि भगवंत मान वाली आप सरकार ने किसानों को सार्थक सहयोग देने के लिए काफी अहम कदम उठाए हैं जिससे पंजाब में अढ़ाई सालों में पराली जलाने के मामले कम हुए हैं। 

आप का कहना है कि जब भी पंजाब का कोई भी मुद्दा आता है चाहे वह आर.जी.एफ., नेशनल हेल्थ स्कीम, स्कूल एजुकेशन फंड्स आदि का मुद्दा उठाया जाता है तो केंद्र सरकार बहुत सारी रुकावटें डालती है। बता दें कि भाजपा ने धान की लिफ्टिंग व भरपाई को लेकर 1200 करोड़ रुपए की डिमांड को रिजेक्ट करके पंजाब सरकार के प्रति एंटी रवैया बरकरार रखा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!