निगम चुनावों को लेकर एक्शन में AAP, जालंधर में 'आप' प्रधान ने बुलाई अहम बैठक

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Nov, 2024 08:56 PM

aap chief called an important meeting in jalandhar

नगर निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने चंडीगढ़ में मीटिंग करने के बाद शनिवार को जालंधर में आप नेताओं के साथ मीटिंग की। मीटिंग में अमृतसर और जालंधर नगर निगम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

जालंधर/चंडीगढ़ : नगर निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने चंडीगढ़ में मीटिंग करने के बाद शनिवार को जालंधर में आप नेताओं के साथ मीटिंग की। मीटिंग में अमृतसर और जालंधर नगर निगम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मीटिंग में आप पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी, कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल, मंत्री मोहिंदर भगत, पूर्व मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर, विधायक डा. अजय गुप्ता, पार्टी नेता दीपक बाली, सनी आहलुवालिया और अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहें।

मीटिंग के बाद अमन अरोड़ा ने मीडिया को बताया कि आज नगर निगमों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। कल नगर परिषदों, पंचायतों और कमेटियों को लेकर संबंधित क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग होगी। राज्य के 42 नगर परिषदों और कमेटियों के लिए भी चुनाव होने हैं। सभी कमेटी हमारे लिए महत्वपूर्ण है और उस पर भी हमारा समान फोकस है। उन्होंने कहा कि सभी शहरों के लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति बेहद उत्साह है। हर जगह लोग 'आप' सरकार के कामों की सराहना कर रहें हैं। उपचुनाव में इसकी झलक भी मिली है। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के सभी लोग समझ चुके हैं कि आम आदमी पार्टी ही ईमानदारी के साथ विकास के काम कर सकती है और मुफ्त सुविधाएं दे सकती है।

अरोड़ा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह लोगों ने उपचुनाव में 4 में से 3 सीटों पर आदमी पार्टी को जिताया, उसी तरह लोग नगर निकाय चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को बड़े मार्जिन के साथ सभी कॉरपोरेशन, काउंसिल और कमेटियों में हमारा मेयर और अध्यक्ष बनाएंगे।

टिकट वितरण में पार्टी कार्यकर्ताओं को दी जाएगी प्राथमिकता 

अरोड़ा ने कहा कि कल से (1 दिसंबर) से आम आदमी पार्टी सभी नगर निगमों, परिषदों और कमेटियों के पार्षद उम्मीदवारों के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर देगी। चयन प्रक्रिया में योग्यता, पार्टी के प्रति निष्ठा, इलाके का समाजिक समीकरण और जीत की क्षमता को प्राथमिकता दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में सबसे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी। अगर दूसरी पार्टी से भी कोई आता है और उसकी छवि ईमानदार होगी तो विचार किया जा सकता है। लेकिन ज्यादातर टिकट पार्टी से जुड़े लोगों को ही मिलेंगे। हमारे पास पूरे राज्य में सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज है। इसलिए पहले उनपर ही विचार किया जाएगा। 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय चोपड़ा आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी को जालंधर में बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय चोपड़ा अपनी पुरानी पार्टी भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने चोपड़ा का पार्टी में स्वागत किया।

जालंधर के देवी तालाब मंदिर में नतमस्तक हुए अमन अरोड़ा 

आप अध्यक्ष अमन अरोड़ा पार्टी नेताओं के साथ जालंधर के प्रसिद्ध देवी तालाब मंदिर के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ आप नेता पवन टीनू, दीपक बाली, दिनेश ढल्ल, सनी आहलूवालिया, राजविंदर कौर थियाड़ा, तरनदीप सिंह सनी और अन्य आप नेता मौजूद रहें।

अरोड़ा ने सुनील जाखड़ पर किया पलटवार, कहा - ऐसे बेतुके बयान न दें, अगर सबूत है तो दिखाएं सरकार कार्रवाई करेगी

अमन अरोड़ा ने भाजपा के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ के एमएसपी संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुनील जाखड़ वरिष्ठ और समझदार नेता हैं। उन्हें ऐसे बेतुके बयान नहीं देना चाहिए। अगर उनके पास इस तरह की गड़बड़ी का कोई सबूत है तो दिखाएं, पंजाब सरकार उसपर तुरंत कार्रवाई करेगी। अरोड़ा ने कहा कि एमएसपी के पैसे में पंजाब सरकार की कोई विशेष भूमिका नहीं रहती है। केन्द्र सरकार एमएसपी का पैसा जारी करती है और उसे सीधे किसानों के खाते में डाल दिया जाता है। इसलिए किसानों को मिलने वाले पैसे में कट लगने की संभावना ही नहीं है। यह बयान असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ को पंजाब सरकार की आलोचना करने के बजाय केन्द्र सरकार के समक्ष राज्य के किसानों की समस्याएं उठाकर उसका समाधान करवाने का प्रयत्न करना चाहिए।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!