गलत दवा खाने से युवक की हुई मौत, परिवार में शोक का माहौल

Edited By Radhika Salwan,Updated: 22 Jul, 2024 05:44 PM

a young man died after consuming the wrong medicine the family is in mourning

पंजाब के बंगा में एक युवक की गलत दवा खाने से मौत होने की खबर सामने आई है।

बंगा- पंजाब के बंगा में एक युवक की गलत दवा खाने से मौत होने की खबर सामने आई है। युवक स्थानीय ही बताया जा रहा है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता बच्चा राम पुत्र बजरंग बली निवासी एम. सी कॉलोनी सोत्रां रोड बंगा ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। उनका सबसे छोटा बेटा पिंटू मिश्रा शहर की एक निजी दुकान में काम करता था। उनका बेटा बीती शाम करीब 8 बजे किसी निजी काम से बंगा से फगवाड़ा गया था, जिसका पहले से ही भोजन नली का ऑपरेशन हो चुका था और दवा चल रही थी।

उन्होंने बताया कि उनके बेटे पिंटू मिश्रा ने अपने भाई नीरज मिश्रा को फोन पर बताया कि दवा खाने से उनकी तबीयत खराब हो रही है। ऐसा लगता है कि उसने कोई गलत दवा खा ली है और वह बंगा नेशनल हाईवे पर हाईटेक नाके के पास है और वह उसे अपने साथ ले जाए। इसके बाद उसका भाई नीरज अपने एक दोस्त के साथ उसके पास पहुंचा और उसकी तबीयत को देखते हुए उसे ढाहा कलेरां के गुरु नानक मिशन अस्पताल ले आए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बहराम पुल थाना पुलिस को मिली सूचना पर बी. एन. एन. एस 194 के तहत कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!