Edited By Kamini,Updated: 31 Aug, 2024 02:25 PM
हादसे की सूचना मिलने पर एसएसएफ अधिकारी धर्मपाल व योगेश कुमार तथा थाना सदर के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों व मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी
बंगा : बंगा-फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित गांव मजारी में एक कार और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर होने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल जिस पर 5 युवक सवार थे जिनमें सुखबीर सरोय पुत्र गुरसेवक सरोय, साहिल पुत्र मंगू राम, कमलजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, करनवर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह और राहुल पुत्र तरसेम लाल सभी निवासी बाहड़ोवाल जिला शहीद भगत सिंह नगर सवार होकर नजदीकी गांव मजारा नो अबाद में बने धार्मिक स्थल से अपने गांव बहदोवाल लौट रहे थे।
जैसे ही उक्त मोटरसाइकिल चालक बंगा-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित गांव मजारी में बनी सड़क को पार कर अपने गांव बहरोवाल की ओर जाने लगा तो जालंधर की तरफ से आ रही एक करेटा कार, जिसे अर्पण बवेजा निवासी बंगा चला रहा था से टक्कर हो गई। इससे मोटरसाइकिल पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों को तुरंत पास के गुरु नानक मिशन अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुखबीर सरोय (16) पुत्र गुरसेवक राम, साहिल (20) पुत्र मंगू राम को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी 3 मेरा इलाज थे। हादसे की सूचना मिलने पर एसएसएफ अधिकारी धर्मपाल व योगेश कुमार तथा थाना सदर के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों व मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। दुर्घटना के दौरान जहां मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं उक्त कार सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here