Edited By Radhika Salwan,Updated: 16 Jun, 2024 07:47 PM
जिस तरह गर्मी में तापमान शिखर पर पहुंचा हुआ है, लोगों को अपना ध्यान रखने की जरुरत है। गर्मी के कारण तापमान इतना बढ़ गया है कि आग लगने की संभावनाएं रहती है।
पंजाब डेस्क: गर्मी के कारण तापमान इतना बढ़ गया है कि आग लगने की संभावनाएं रहती है। ऐसी ही एक खबर बरनाला से सामने आई है। बरनाला में चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे अन्दर बैठा कार चालक आग में झुलस गया। मृतक की पहचान जगतार सिंह 32 वर्षीय निवासी दराज गांव के रूप में हुई है।
बता दें कि मामला बरनाला के मोगा बाइपास का है। मृतक सुबह धार्मिक डेरे में सेवा करने के बाद बरनाला आया था, इसी दौरान मृतक की चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि वह घर में अकेला कमाने वाला था, उसके 10-12 साल के दो छोटे बच्चे भी हैं। फायर ऑफिसर जसप्रीत सिंह का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि चलती कार में आग लग गई है। उनकी गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग से झुलस रही गाड़ी को शांत किया।
एसएचओ का कहना है कि जब उन्हें कार में लगी आग की सूचना मिली तो वह शीघ्र मौके पर पहुंचे और वहां मौजूदा लोगों की मदद से आग को शांत करने की कोशिश की गई। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां आई, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा गाड़ी के नंबर से मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।