Edited By Kamini,Updated: 29 Mar, 2022 09:53 PM

डी.एस.पी. नवनीत सिंह माहल ने बताया कि जीरकपुर थाने के प्रभारी कमल तनेजा की पुलिस टीम ने अवैध शराब व देसी पिस्तौल सहित...............
जीरकपुर (मेशी): डी.एस.पी. नवनीत सिंह माहल ने बताया कि जीरकपुर थाने के प्रभारी कमल तनेजा की पुलिस टीम ने अवैध शराब व देसी पिस्तौल सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर ने 26 मार्च को पुलिस को सूचना दी थी कि मनजीत सिंह उर्फ बुल्लार व मनदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी गांव छत्त चंडीगढ़ से सस्ते दामों पर अवैध शराब लाकर जीकरकपुर में बेच रहे हैं।
बुल्लार जो आदतन अपराधी है और पहले से ही कई मामलों में दर्ज हो चुका है, भूपी राणा गिरोह का सदस्य होने का दावा करके निर्दोष लोगों को डराता रहा है, जिसके पास एक अवैध हथियार भी है। इसके खिलाफ आबकारी एवं शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान बुल्लार व दीपा के परिसरों में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 16 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई।
मामले में गहन पूछताछ के बाद हरीश खान पुत्र रासीद खान, अनिल गढ़ीवाल रणवीर सिंह, जागीर सिंह पुत्र अरशद सिंह, अमरीक सिंह पुत्र जागीर सिंह व काला टैंपू वाला निवासी गांव छत्त पर दर्ज मुकद्दमे में बतौर आरोपी नामजद किया गया है। आरोपी बुल्लार और दीपा को 27 मार्च को माननीय अदालत में पेश किया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान, अमरीक सिंह के पास से लोगों को डराने-धमकाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला देसी पिस्तौल और शराब के परिवहन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 12 बोर की बंदूक व शराब लेकर आने-जाने वाले के लिए इस्तेमाल की जा रही वर्णा कार नंबर CH01AK5180 के साथ एक पेटी शराब बरामद की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here