बुजुर्ग महिला को घर में बंधक बनालूट को दिया अंजाम, 5 नामजद

Edited By Tania pathak,Updated: 18 May, 2021 06:03 PM

5 arrested for elderly woman being held hostage in the house

उसके शोर डालने पर उसका बेटा जो साथ के कमरे में था भाग कर आ गया। उसने इस घटना की सूचना पुलिस को...

मोगा (आजाद, विपन): थाना सिटी साउथ के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलराज मोहन अनुसार बीती 13-14 मई की रात को बुज़ुर्ग  पठार (65) निवासी मोगा को बंधक बना सोने-चाँदी के गहने, हज़ारों रुपए की नकदी ले जाने के मामले में 5 व्यक्तियों को नामज़द किया गया है।

पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बुज़ुर्ग महिला ने कहा कि अज्ञात लुटेरे उसके घर में दाख़िल हुए, जिन्होंने उसके कमरे में उसे बंधक बना लिया। उन्होंने कपड़े के साथ उसका मुंह बांध दिया और मारपीट की। इसके बाद उन्होंने सोने की चूड़ियां, कानों में पहने झुमके, सोनो की चेन समेत लौकेट ज़बरदस्ती छीन ली और अलमारी में पड़े सोने के गहने (कुल 20 तोले) और डायमंड सैट, चांदी के सिक्के एक किलो और 25-26 हजार रुपए नकद लेकर फ़रार हो गए। 

उसके शोर डालने पर उसका बेटा जो साथ के कमरे में था भाग कर आ गया। उसने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और लुटेरों का सुराग लगाने का यत्न किया। पीड़ित ने बताया कि उन्हें पता लगा कि बूटा सिंह, लखवीर सिंह, मिट्ठू सिंह, अमरजीत सिंह और कालू मोगा ने मिल कर उसे बांध कर लूटा है। जांच अधिकारी संतोख सिंह ने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है, जिन के जल्दी काबू आ जाने की संभावना है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!