Edited By Tania pathak,Updated: 31 Jul, 2020 05:21 PM

वही 78 मरीजों की अभी तक जिले में कोरोना से मौत हो चुकी है। सेहत विभाग के अनुसार 1321 मरीज...
अमृतसर (दलजीत शर्मा): कोरोना वायरस के पूरे जिले में हाहाकार फैला रहा है। शुक्रवार को जहां पॉजिटिव 4 मरीजों की मौत हो गई वहीं 71 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1859 हो गया है।
वही 78 मरीजों की अभी तक जिले में कोरोना से मौत हो चुकी है। सेहत विभाग के अनुसार 1321 मरीज करोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं तथा अभी भी 460 मरीज सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। 28 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 15 मरीजों को सांस ना आने के कारण ऑक्सीजन की सपोर्ट लगाई गई है।