Edited By Kalash,Updated: 10 Sep, 2024 05:23 PM
ब्यास के पास नंगल गांव में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के चलते एक परिवार के 4 चिराग बुझने का समाचार प्राप्त हुआ है।
अमृतसर: ब्यास के पास नंगल गांव में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के चलते एक परिवार के 4 चिराग बुझने का समाचार प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। वहीं लोगों में ऐसी बिना लाइसेंस चल रही पटाखा फैक्टरियों को लेकर भारी रोष दिखाई दे रहा है।
इस संबंध में बात करते हुए गांव के सरपंच ने बताया कि गांव नंगल में चल रही बिना लाइसेंस पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के एक संयुक्त परिवार के चार लड़कों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुखद घटना से गांव में मातम का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि ऐसी घटना होने के बाद भी फैक्ट्री चलाने वाली महिला इस पीड़ित परिवार की सुध लेने की जगह घर से फरार हो गए है। पुलिस द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज की हुई है पर ऐसी बिना लाइसेंस से चल रही फैक्ट्रियों पर पंजाब सरकार को रोक लगाने की जरुरत है ताकि किसी अन्य परिवार का चिराग न बुझे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here