Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Nov, 2024 06:04 PM
बीती रात तीन जंगली सांभर रास्ता भटक कर माहिलपुर शहर में रिहायशी इलाके में घुस आए, जिन्हें देखने के लिए लोगों का हजूम उमड़ आया।
गढ़शंकर : बीती रात तीन जंगली सांभर रास्ता भटक कर माहिलपुर शहर में रिहायशी इलाके में घुस आए, जिन्हें देखने के लिए लोगों का हजूम उमड़ आया। इसके बाद सांभर की शहर में आने की जानकारी वाइल्ड लाइफ अधिकारियों को लोगों ने 8 बजे दी गई तो मौके पर पहुंचे विभाग के कर्मचारियों ने इन सांभरों को पकड़ने की कोशिश की तो इस दौरान उनमें से एक निकलकर चंडीगढ़ रोड की एक दुकान के अंदर चला गया, जिसे पकड़ने के दौरान भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिसके चलते ट्रैफिक जाम हो गया।
इस दौरान वाइल्ड लाइफ विभाग के वनरेंज अधिकारी राजपाल संधू ने कर्मचारियों की सहायता से दुकान में घुसे एक सांभर को करीब दो घंटे की मशक्त के बाद काबू किया और उसे जंगल में छोड़ने के लिए भेज दिया। दुकानदार सचिन शर्मा ने बताया कि उसकी दुकान का 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है उसने वाइल्ड लाइफ विभाग के अधिकारियों से दुकान में हुए नुकसान की भरपाई करने की गुहार लगाई है।