Edited By Vatika,Updated: 03 Oct, 2023 09:29 AM
पूछताछ में कई और खुलासे होने की भी उम्मीद है।
पंजाब डेस्कः पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम करते हुए पुलिस ने आतंकवादी अर्श डल्ला के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान मनदीप कुमार उर्फ दीपा और सोरव कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें खरड़ के खानपुर नजदीक से गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों से अवैध असले भी बरामद हुए है, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए खरड़ पुहंचे थे। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई और खुलासे होने की भी उम्मीद है।