Edited By Kamini,Updated: 13 Apr, 2023 06:23 PM

छीना झपटी के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।
मोगा : छीना झपटी के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। मोगा पुलिस ने अध्यापिका का पर्स छीनकर फरार होने वाले मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरों को काबू किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सिटी 2 के प्रभारी अमनदीप कंबोज ने बताया अध्यापिका मीरा मजीठिया निवासी सहज कालोनी मोगा ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने कहा कि वह सवा 2 बजे के करीब गीता भवन रोड पर अपनी स्कूटरी पर घर जा रही थी, तो 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने झपट मारकर उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गए।
पर्स में करीब 40 हजार रुपए नकदी, पैन कार्ड, स्कूल का रिकार्ड तथा अन्य दस्तावेज मौजूद थे। जिस पर उसने पुलिस को सूचित किया। इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए पुलिस को पता चला कि उक्त वारदात को राजू राम निवासी बाजीगर बस्ती मोगा तथा संदीप सिंह निवासी बुक्कनवाला रोड मोगा ने अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा कथित लुटेरों को काबू करने के लिए जाल बिछाया गया, तो दोनों लुटेरे काबू आ गए। जिनके खिलाफ थाना सिटी साऊथ में मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों कथित लुटेरों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान और भी कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here