Edited By Vaneet,Updated: 25 Jul, 2020 11:04 AM
अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट अमृतसर पर 171 भारतीय यात्रियों को लेकर चार्टर्ड उड़ान दुबई से पहुंची। ...
अमृतसर(इन्द्रजीत): अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट अमृतसर पर 171 भारतीय यात्रियों को लेकर चार्टर्ड उड़ान दुबई से पहुंची।
जानकारी के मुताबिक दुबई से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6.ई.9867/9004, 171 यात्रियों सहित दोपहर 1.47 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई और वापस बाद दोपहर 3.05 बजे रवाना हुई। उपरोक्त आने वाले यात्री लॉकडाऊन और कफ्र्यू से पहले भारत के विभिन्न क्षेत्रों से विदेश गए थे, जिन्हें भारत सरकार के प्रयास से विशेष उड़ानों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।