Edited By Tania pathak,Updated: 27 Feb, 2021 04:39 PM

नजदीकी गांव के व्यक्ति की तरफ से नाबालिग लड़की को विवाह का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है।
घग्गा (स्नेही): नजदीकी गांव के व्यक्ति की तरफ से नाबालिग लड़की को विवाह का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुलजिम खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लड़की के पिता ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है कि उस की नाबालिग बेटी की उम्र करीब 15 साल है।
ये भी पढ़े: शादी के बाद पत्नी लगाती रही चूना, कनाडा ले जाने का सपना दिखा किया ये कांड
बीते दिन वह लगभग एक बजे के बाद घर नहीं आई, जिसकी काफी तलाश करने पर उसका कोई पता नहीं लग पाया। परन्तु दिन के समय पर लगभग सवा 12 बजे के करीब उसकी बेटी अपने आप घर आई।
ये भी पढ़े: एक हजार रुपए के लिए किराएदार को उतारा मौत के घाट, लाश का हाल देख उड़े पुलिस के होश
उक्त ने बताया कि पप्पू राम पुत्र रोशन राम उसे फुसला कर और उसके साथ विवाह करवाने का झांसा देकर आधी रात उसे घर से भगा कर ले गया था, जिस ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस संबंधी थाना इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर कथित आरोपी पप्पू राम खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here