Edited By Kalash,Updated: 02 Apr, 2025 01:39 PM

अनिरुद्धाचार्य महाराज अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।
पंजाब डेस्क : अनिरुद्धाचार्य महाराज अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में महाराज 15 अगस्त को भारत के आजाद होने का लॉजिक दे रहे हैं। उनका ये वीडियो लाखों बार लोग देख चुके हैं और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि एक बार समुद्र के किनारे एक चिड़िया ने अंडा दिया। लहर आई और अंडा बहकर समुद्र में चला गया। फिर गरुड़ जी आए और उन्होंने अगस्त जी से मिलकर बताया कि समुद्र में राक्षस छिपे हुए हैं। इसके बाद, गरुड़ जी ने अगस्त जी से आग्रह किया कि वह समुद्र को सोख लें ताकि राक्षसों का नाश हो सके। अगस्त जी ने समुद्र को पी लिया, और जब अंग्रेजों को यह खबर मिली कि अगस्त जी ने समुद्र को सोख लिया है, तो उन्हें यह डर लगने लगा कि अगर अगस्त जी ने समुद्र को सोख लिया, तो 15 अगस्त को भारत क्या करेगा? इस डर के कारण अंग्रेजों ने भारत छोड़ दिया और देश को आजादी मिल गई।
अनिरुद्धाचार्य महाराज के इस वीडियो पर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया 'किडनी टचिंग स्टोरी', 'दूसरे ने कहा 'मैं बाबा नहीं लोगों को नमन करता हूं, जो सुन रहे हैं।' अन्य यूजर ने कहा 'हमें गलत इतिहास पढ़ाया गया' और किसी ने तो यह भी कह दिया कि 'अब आप 26 जनवरी की स्टोरी सुनाना।' आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार अनिरुद्धाचार्य महाराज के वीडियो वायरल हो चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here