Edited By Tania pathak,Updated: 23 Jun, 2020 03:54 PM

पॉजिटिव आए व्यक्तियों को नए दिशा -निर्देशों अनुसार तीन को होम आइसोलेशन, 1 को एमकेएच की आइसोलेशन फेसीलिटी, 4 को कोविड केयर सैंटर, 1 को मिल्ट्री अस्पताल की आइसोलेशन फेसीलिटी, 2 को राजिन्दरा अस्पताल की आइसोलेशन फैसीलिटी में शिफ्ट...
पटियाला (परमीत): कोरोना की बीमारी अब पंजाब में लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को पटियाला में 11 नए मामलों की पुष्टि की गई है। देर रात भी 35 (22 नेगेटिव और 13 पॉजिटिव) रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं। आज आए 11 मामलों में पटियाला, फरीदकोट और दिल्ली से संबंधित लोग हैं। इन में 2 गर्भवती महिलाए और फ्रंट लाईन कर्मचारी भी शामिल है। पॉजिटिव आए व्यक्तियों को नए दिशा -निर्देशों अनुसार तीन को होम आइसोलेशन, 1 को एमकेएच की आइसोलेशन फेसीलिटी, 4 को कोविड केयर सैंटर, 1 को मिल्ट्री अस्पताल की आइसोलेशन फेसीलिटी, 2 को राजिन्दरा अस्पताल की आइसोलेशन फैसीलिटी में शिफ्ट किया गया है। जिले में अब 227 केस पॉजिटिव हैं जब 90 केस एक्टिव हैं।