Edited By Vatika,Updated: 02 Nov, 2024 08:45 AM
आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए
फिरोजपुर/जैतो: आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल विभाग द्वारा आरक्षित / अनारक्षित त्यौहार स्पैशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा।
परमदीप सिंह सैनी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे फिरोजपुर ने बताया कि 04664/04663 अमृतसर-कटिहार- अमृतसर आरक्षित त्यौहार स्पैशल रेलगाड़ी अमृतसर से 2 नवम्बर (एक ट्रिप) को और कटिहार से 4 नवम्बर (एक ट्रिप) को चलेगी। मार्ग में यह रेलगाडी ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, देसरी, बरौनी तथा खगड़िया रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। उन्होंने बताया कि 04656/04655 लुधियाना-कोलकाता- लुधियाना अनारक्षित त्यौहार स्पैशल रेलगाड़ी लुधियाना से 3 नवम्बर (एक ट्रिप) को और कोलकाता से 4 नवम्बर (एक ट्रिप) को चलेगी।
मार्ग में यह रेलगाड़ी ढंडारी कला, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जंक्शन गोमो, धनबाद, आसनसोल, अंडाल, दुर्गापुर, बर्धमान रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।