Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Mar, 2023 07:22 PM

पुलिस द्वारा भगौड़े आरोपियों को काबू करने के लिए चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत बधनीकलां पुलिस ने नाबालिगा को भगाकर ले जाने वाले एक भगौड़े आरोपी को काबू किया है।
मोगा (आजाद): पुलिस द्वारा भगौड़े आरोपियों को काबू करने के लिए चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत बधनीकलां पुलिस ने नाबालिगा को भगाकर ले जाने वाले एक भगौड़े आरोपी को काबू किया है।
इस संबंध में थाना बधनीकलां के सहायक थानेदार जगदेव सिंह ने बताया कि काबू किए गए भगौड़े आरोपी आकाशदीप सिंह निवासी बधनीकलां के खिलाफ बधनीकलां पुलिस द्वारा 2019 में नाबालिगा को भगाकर ले जाने के आरोपों के तहत मामला दर्ज हुआ था। आरोपी अदालत में पेश नहीं हो रहा था। अदालत ने उसे भगौड़ा घोषित किया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे जा दबोचा और पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया जिसे अदालत ने ज्यूडीशियल हिरासत में भेजने का आदेश दिया।