संत रविदास समुदाय के समर्थन मेें उतरी शिव सेना पंजाब

Edited By Vatika,Updated: 13 Aug, 2019 03:34 PM

shiv sena punjab came in support of sant ravidas community

दिल्ली के तुगलकाबाद इलाकों में सतगुरु रविदास महाराज का मंदिर तोडऩे के खिलाफ 13 अगस्त को हो रहे पंजाब बंद का भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) समर्थन करेगा।

लुधियाना(कंवलजीत): दिल्ली के तुगलकाबाद इलाकों में सतगुरु रविदास महाराज का मंदिर तोडऩे के खिलाफ 13 अगस्त को हो रहे पंजाब बंद का भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) समर्थन करेगा। संगठन के निर्देशक वीरश्रेशठ नरेश धीगान ने कहा कि सतगुरु रविदास महाराज का मंदिर तोडऩे कारण दलित समाज की धार्मिक मर्यादा को ठेस पहुंची है।

ढोलेवाल स्थित भावाधस के दफतर में हुई मीटिंग के दौरान धीगान ने कहा कि उनका संगठन सभी दलित महापुरखों की पूजा-अर्चना करता है। इसी कारण संगठन ने जय वाल्मीकि, जय रविदास, जय कबीर, जय भीम का सलोगन रखा हुआ है। संगठन पूरे देश में दलित महापुरखों की शिक्षाएं का प्रचार-प्रसार करता है। इस कारण 13 अगस्त को इस घटिया कार्रवाई के खिलाफ हो रहे पंजाब बंद का भावाधस समर्थन करती है। मीटिंग में मुख्य प्रचार मंत्री धर्मवीर अनारिया, राष्ट्रीय कारजकरनी मैंबर राजकुमार साथी, रामपाल धींगान, नीरज सुबाहु, भोपाल सिंह पुहाल, सुभाष सौदे, पिंका चंडालिया, जून डूमरा, राजू नाहर, प्रदीप लांबा, सुरेश शैली, रवि ददराल, दीपक खट्टी उपस्थित थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!