कैबिनेट मंत्री आशु की कोठी का घेराव करने जा रहे AAP नेता गिरफ्तार

Edited By swetha,Updated: 05 Mar, 2019 04:39 PM

protest against cabinet minister bharat bhushan ashu

आम आदमी पार्टी पंजाब की लीडरशिप ने सी.एल.यू. के मामले में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने वाले कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु से इस्तीफे की मांग को लेकर उनके निवास स्थान से कुछ दूरी पर स्थित कोचर मार्कीट चौक के बाहर प्रदर्शन किया।

लुधियाना(सलूजा):आम आदमी पार्टी पंजाब की लीडरशिप ने सी.एल.यू. के मामले में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने वाले कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु से इस्तीफे की मांग को लेकर उनके निवास स्थान से कुछ दूरी पर स्थित कोचर मार्कीट चौक के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मंत्री आशु के घर को जाते रास्ते पर बैरीकेड लगा कर इन नेताओं को आगे जाने से रोक लिया। यह प्रदर्शनकारी वहीं बैरीकेड के बाहर धरना लगा कर बैठ गए। 

इस दौरान पुलिस ने इन नेताओं को हिरासत में ले लिया। इनमें आप के पंजाब विधानसभा में विरोधी दल के नेता हरपाल सिंह चीमा ,सर्बजीत कौर माणूके, मनजीत सिंह बिलासपुरी विधायक निहालसिंह वाला, बुध राम बुडलाडा विधायक, करतार सिंह संधवा विधायक, महासचिव रविंदरपाल सिंह पाली आदि शामिल है। 

चीमा व सर्बजीत कौर माणूके ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि हर रोज ही मंत्री भारत भूषण आशु की विवादित आडियो व वीडियो जारी हो रही है। कभी वह हाईकोर्ट को चैलेंज करते हैं,कभी एक पुलिस अधिकारी को तो कभी एस.ई. रैंक के अधिकारी को धमकियां दे रहे हैं। सी.एल.यू. के मामले में वह आशु से यह मांग करते आ रहे हैं कि वह अपने पद से इस्तीफा दें। यदि जांच में मंत्री आशु बेकसूर साबित होते है तों सरकार उनको बहाल कर दें। 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!