Edited By Vatika,Updated: 17 Jul, 2019 01:10 PM

फिरोजपुर रोड पर मॉल के बाहर खड़ी कारों को चुरा और काटकर कबाड़ के भाव बेचने वाले गैंग का थाना सराभा नगर की पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस की तरफ से 2 आरोपियों को दबोचकर चोरीशुदा 4 कारें और 3 बाइक बरामद की गई हैं।
लुधियाना(बेरी): फिरोजपुर रोड पर मॉल के बाहर खड़ी कारों को चुरा और काटकर कबाड़ के भाव बेचने वाले गैंग का थाना सराभा नगर की पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस की तरफ से 2 आरोपियों को दबोचकर चोरीशुदा 4 कारें और 3 बाइक बरामद की गई हैं।
उपरोक्त जानकारी ए.सी.पी. समीर वर्मा ने पत्रकार सम्मेलन दौरान दी।ए.सी.पी. वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसकरण सिंह (35) और सिंकदर सिंह निवासी मोगा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जो लोग पार्किं ग के पैसे बचाने के लिए मॉल के बाहर अपनी कार खड़ी करते थे, ये उन्हें अपना शिकार बनाते थे। अब तक की जांच में सामने आया है कि चंद दिनों में ही जसकरण ने 4 कारें चुराई और अपने साथी सिंकदर,जो कबाड़ का काम करता है, उसके साथ मिलकर काटकर बेच दी।
पुलिस के अनुसार इनके पास से चोरीशुदा 3 बाइक भी बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी के पहले भी कई मामले दर्ज हैं। जिसमें वह जमानत पर बाहर आए हुए हैं। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ करेगी।