Edited By Vatika,Updated: 09 Apr, 2020 11:38 AM

लुधियाना में 3 संदिग्ध महिलाओं की मौत होने की ख़बर सामने आई है, जिसमें से 2 महिलाएं सिविल अस्पताल में और एक फोर्टिस में दाख़िल थी
लुधियानाः लुधियाना में 3 संदिग्ध महिलाओं की मौत होने की ख़बर सामने आई है, जिसमें से 2 महिलाएं सिविल अस्पताल में और एक फोर्टिस में दाख़िल थी। बताया जा रहा है कि टिब्बा रोड पर रहने वाली 65 वर्षीय महिला पिछले महीने से खांसी से पीड़ित थी, जिस कारण उसे सिविल अस्पताल में दाख़िल करवाया गया था।
इसी तरह बावा कालोनी की रहने वाली भी बुज़ुर्ग महिला की धड़कन बढ़ती थी, जिस कारण उसे भी सिविल अस्पताल में दाख़िल करवाया गया था जबकि तीसरी महिला बरनाला ज़िले की रहने वाली थी, जो कि लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल में दाख़िल थी। महिला की उम्र 52 साल बताई गई है, जो कि लम्बे समय से बीमार चल रही थी।
हालांकि इन तीनों महिलाओं की मौत होने के बाद स्वास्थय विभाग को हाथों पैरों की पड़ गई है और इनके शव परिजनों को फ़िलहाल नहीं सौंपे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों महिलाओं के कोरोना सैंपल भी ले लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद ही यह पुष्टि होगी कि महिलाओं की मौत कोरोना से हुई है या किसी अन्य बीमारी के साथ। फ़िलहाल सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।