जालंधर: शहर में 32वां नैशनल रोड सेफ्टी महीना 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित किया गया है। कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से एक सूची जारी की गई , जिसमें हर रोज का शेड्यूल जारी किया गया है। साथ ही ड्यूटी अफसरों के नाम भी सूची में दिए गए है।

इस सूची के तहत 18 जनवरी 2021 से सड़क सुरक्षा हफ्ते की शुरूआत की गई। सूची के तहत 18 जनवरी को पैन्फ्लेट और हैल्मैट बांटे जाएंगे, लाऊड स्पीकर के जरिए पब्लिक को ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए जागरूक करना आदि है। वहीं 19 जनवरी को साल-2020 दौरान रोड सैफ्टी के लिए बढ़िया कारगुजारी करने वालों को सम्मानित करना। 22 जनवरी को दोपहिया वाहन चालक महिलाओं की रैली आदि है।
Corona वैक्सीन पहुंचते ही ठगी करने वाले हुए Active, ऐसे बना रहे लोगों को अपना शिकार
NEXT STORY