Edited By Mohit,Updated: 20 Oct, 2020 03:51 PM

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों अनुसार ए.डी.सी.पी. वत्सला गुप्ता व.............
जालंधर (शैली): पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों अनुसार ए.डी.सी.पी. वत्सला गुप्ता व ए.सी.पी. नाॅर्थ सुखजिंदर सिंह ने यू.पी. से ट्रक नबंर जे.एच19-ऐ-8751 में 33360 किलो धान कम रेट पर खरीद कर पंजाब दाखिल हुए ट्रक सहित चालक पपिंदर कुमार पुत्र महावीर दास निवासी करपूरी नगर बिहार और गुरदियाल सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी आवला नगला रामपुर यू.पी. को गिरफ्तार किया है।
पुलिस डिविजन नबंर-1 के प्रभारी राजेश कुमार अनुसार धान के ट्रक मंडी/राइस मिल में अनलोड कर बोगल बिलिंग कर पंजाब सरकार के साथ धोखाधड़ी कर आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सूचना प्राप्त होने के बाद ए.एस.आई. राकेश कुमार द्वारा मार्केट कमेटी के ए.आर. अर्जुन कुमार को मौके पर बुलाकर मुकदमा नबंर 185 में अपराधिक धारा 420, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।