Edited By Sunita sarangal,Updated: 20 Oct, 2019 09:00 AM

सी.पी. को शिकायत देकर घायल युवक ने लवली वालिया और दलबीर को बताया बेकसूर
जालंधर(स.ह.): अगस्त माह में पक्का बाग में टैंपो चालक मनिंद्र सिंह वालिया पर हुए जानलेवा हमले में नया मोड़ आया है। घायल मनिंद्र सिंह ने सी.पी. को शिकायत देकर अपने ताया के बेटे लवली वालिया और दलबीर सिंह को बेकसूर बताया है। पीड़ित का कहना है कि जिस समय हमला हुआ तो कुछ लोगों ने निजी फायदे के लिए लवली वालिया और दलबीर सिंह का नाम लेना शुरू कर दिया जिसके कारण वह कुछ समझ नहीं पाया और एफ.आई.आर. में लवली वालिया का नाम लिखवा दिया।
सी.पी. को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 28 अगस्त की रात को उस पर अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था। जब उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया तो वहां पर पहुंचे कुछ लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि हमला लवली वालिया व दलबीर सिंह उर्फ दलबीरा ने करवाया है। दलबीर सिंह धारा 307 समेत अन्य धाराओं के केस में जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि जब वह अस्पताल से घर आया तो तब पता लगा कि उसका इस्तेमाल करके कुछ लोगों ने जानबूझ कर उसके ताया के बेटे लवली वालिया का नाम लिया जबकि हाल ही में पुलिस दलबीर सिंह को उसी के केस में प्रोडक्शन वारंट पर लाई तो वह उसे पहचानने के लिए कोर्ट में गया लेकिन उसे भी पहचानने से मना कर दिया।
मनिंद्र ने कहा कि वह सभी हमलावरों को सामने आने पर पहचान सकता है लेकिन उक्त लोगों ने लवली वालिया से दुश्मनी निकालने के लिए उसके ताया के बेटे का नाम लिखवा दिया। इस केस में प्रिंस गाबा, आकाश व डोले नाम के युवक को भी नामजद किया गया है लेकिन आज तक उनकी पहचान के लिए उसे थाने नहीं बुलाया। पुलिस के पास वह कई बार अपने बयान बदलने के लिए जा चुका है लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही।
उसने मांग की कि पुलिस उसके सही बयान दर्ज करके असली हमलावरों की तलाश करे। वहीं सी.पी. को शिकायत देने से पहले माननीय कोर्ट ने भी पुलिस को दोबारा बयान लेने को कहा था लेकिन उसके बावजूद बयान दर्ज नहीं किए गए। उधर थाना 4 के प्रभारी कमलजीत सिंह का कहना है कि उनके ध्यान में है कि इस संबंधी सी.पी. को शिकायत दी गई है लेकिन जब उनके पास कापी आएगी तो वह शिकायतकर्ता को दोबारा थाने बुला कर बयान लेंगे।