नई लग रही LED स्ट्रीट लाइटों से भी खुश नहीं कई पार्षद

Edited By Tania pathak,Updated: 28 Feb, 2021 11:39 AM

many councilors are not happy with the new led street lights

इस समय स्मार्ट सिटी फंड में से शहर में एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रोजेक्ट से शहर के ज्यादातर पार्षद खुश नहीं है और उन्होंने इस मामले में मेयर से शिकायत भी लगाई है।

जालंधर (खुराना): इस समय स्मार्ट सिटी फंड में से शहर में एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रोजेक्ट तेज गति से चल रहा है जिसके तहत अब तक करीब 10 हज़ार पुरानी स्ट्रीट लाइटों को बदलकर वहां नई एल.ई.डी. लाइटें लगाई जा चुकी है परंतु शहर के ज्यादातर पार्षद नई लग रही लाइटों से भी खुश नहीं है और उन्होंने इस मामले में मेयर से शिकायत भी लगाई है।

इन पार्षदों का कहना है कि नई लाईटें लगा रही कंपनी पुरानी लाइटों के स्थान पर ही नई लाइटें लगाए जा रही है और इस मामले में कुछ भी बदला नहीं जा रहा और पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर ही बहाल रखा जा रहा है। दूसरी ओर निगम अधिकारियों का कहना है कि कंपनी को दिए गए टैंडर में पुरानी लाइटों को बदलने का ही वर्क स्कोप है और शहर के सारे स्ट्रीट लाइट इंफ्रास्ट्रक्चर को एकदम से बदला नहीं जा सकता। अधिकारियों का कहना है कि कंपनी द्वारा गलियों सड़कों के साइज इत्यादि देखकर ही उतने वाट की नई लाइट लगाई जा रही है।

ये भी पढ़े: पत्नी से कही थी छुट्टी पर आने की बात, 10 दिन पहले आएगा तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर
तीन तरह की लग रही हैं लाइटें

एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट प्रोजैक्ट के तहत शहर में 3 तरह की एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है । शहर में जहां-जहां पुरानी स्ट्रीट लाइट के तौर पर ट्यूब लगी हुई है, उन्हें उतार कर वहां 18 वाट की एल.ई.डी. लाइट लगाई जा रही है जबकि जिन लाइटों में 70 वाट के सोडियम बल्ब लगे थे वहां 35 वाट की एल.ई.डी. लाइट फिट की जा रही है । जिन सड़कों पर 150 वाट की पुरानी लाइटें लगी थी, वहां अब 70 वाट की नई लाइटें लगाई जा रही हैं ।

ये भी पढ़े: ट्रैक्टर परेड हिंसा: गिरफ्तारी से पहले 'लक्खा सिधाना' पर केंद्र का बड़ा Action
कंपनी की टीमें गलियों सड़कों के साइज देखकर अपने हिसाब से भी लाइटें लगा रही हैं जिनसे कई पार्षद खुश नहीं है। इस बीच पता चला है कि निगम अधिकारियों की टीम ने दिल्ली जाकर कंपनी के प्लांट में 30 हजार और नई लाइटों की चैकिंग कर ली है और आने वाले दिनों में वह लाइटें भी शहर के विभिन्न वार्डों में लगाई जानी शुरू हो जाएंगी। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!